गावस्कर ने कहा इंग्लैंड में जीत दर्ज करने वाले तीन कप्तानों की तरह हैं शुभमन

गावस्कर ने कहा इंग्लैंड में जीत दर्ज करने वाले तीन कप्तानों की तरह हैं शुभमन

मुंबई, 22 जुलाई (वेब वार्ता)। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की जमकर प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना इंग्लैंड में भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले तीन कप्तानों अजीत वाडेकर, कपिल देव और राहुल द्रविड़ से की है।

गावस्कर ने कहा कि इन तीनों की कप्तानों को जो चीज अलग करती है वो है उनका शांत और संयमित नेतृत्व है और शुभमन भी वैसे ही है। भारतीय टीम हालांकि अभी सीरीज में में 1-2 से पीछे चल रही है।

गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड में जीत दिलाने वाले भी तीनों कप्तान शांत स्वभाव वाले रहे हैं। साथ ही कहा है, भारत ने इंग्लैंड में सिर्फ 3 बार ही टेस्ट सीरीज जीती है। 1971 में अजीत वाडेकर, 1986 में कपिल देव और 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में। वे सभी बहुत ही संयमित कप्तान थे।

गावस्कर ने कहा है कि शुभमन बर्मिंघम में वाडेकर, कपिल और द्रविड़ के मिश्रण लग रहे थे, जहां भारत ने शानदार जीत हासिल की थी। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत फिलहाल 1-2 से पीछे चल रहा है।

इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है ओर लीड्स हुए पहले टेस्ट में टीम की ओर से रिकॉर्ड 5 शतक लगे थे, फिर भी उसे हार मिली थी।

एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार वापसी की थी और 336 रन से जीत हासिल की थी हालांकि तीसरे टेस्ट में टीम को करीब मुकाबले में हार का सामना करना पड़ था। भारतीय टीम ने तीसरे मैच में भी अच्छा खेला पर कुछ एक गलतियों से मैच उसके हाथ से फिसल गया।