इस सीरीज में बुमराह के पास शमी और लिलि को पीछे छोड़ने का अवसर

इस सीरीज में बुमराह के पास शमी और लिलि को पीछे छोड़ने का अवसर

लंदन, 20 जुलाई (वेब वार्ता)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली के साथ ही अपने ही साथी मोहम्मद शमी को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

बुमराह हालांकि कार्यभार प्रबंधन के तहत अब चौथे और पांचवें मैच में से किसी एक में ही खेलेंगे। बुमराह दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट लेकर इस सीरीज में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे केवल मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने अपने तीन मैचों में 13 विकेट लिए हैं।

बुमराह को को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक  विकेट लेने वाले लिली को पीछे छोड़ने के लिए केवल 4 विकेट ही चाहिये। लिली ने 133 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 458 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट में 355 और एकदिवसीय में 103 विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 455 विकेट लिए हैं। बुमराह ने एकदिवसीय में 149, टेस्ट में 217 और टी20 में 89 विकेट लिए हैं। बुमराह पिछले कुछ समय से पीठ की चोट से परेशान हैं, जिसके कारण वह ज्यादा मैच नहीं खेल पा रहे हैं।

वहीं मोहम्मद शमी के नाम 197 मैचों में 462 विकेट हैं। वहीं श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। श्रीलंका के इस दिग्गज ने 1347 विकेट लिया है। उन्होंने टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं।