राहुल ने परिपक्व पारी खेली : कुंबले
मुंबई, 12 जुलाई (वेब वार्ता)। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि केएल राहुल ने लॉर्ड्स में दूसरे दिन दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद इंग्लैंड के गेंदबाजों विशेषकर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चुनौती का डटकर सामना करते हुए परिपक्व पारी खेली।
राहुल ने दौरे का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। कुंबले ने कहा, राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। उनकी पारी विशिष्ट थी क्योंकि इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आर्चर का यह एक आक्रामक स्पैल था।
विशेष कर उनका वह पहला स्पैल जिसमें उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी की। इसमें उन्हें उछाल और शुरुआत में थोड़ी स्विंग भी मिल रही थी।
राहुल ने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना किया। उनका रवैया बेहद स्पष्ट था और वह पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे। यह एक बेहद अनुशासित और परिपक्व पारी थी। मुझे यकीन है कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट होंगे।