दीपिका पादुकोण और संदीप वांगा के बीच विवाद में राम गोपाल वर्मा की भी हुई एंट्री
मुंबई, 14 जुलाई (वेब वार्ता)। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के बीच फिल्म स्पिरिट को लेकर जारी विवाद इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। अब इस बहस में मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने इस पूरे विवाद पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि इसे जरूरत से ज़्यादा तूल दिया जा रहा है।
एक हालिया इंटरव्यू में निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के बीच चल रहे विवाद पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह दो लोगों के बीच आपसी समझ और सहमति का मामला है।
इसे जितना बड़ा बना दिया गया है, उतनी इसकी ज़रूरत नहीं थी। आगे उन्होंने स्पष्ट किया, अगर मैं 23 घंटे काम करना चाहता हूं और कोई अभिनेता कहता है कि वह सिर्फ एक घंटे ही काम करेगा, तो यह उसकी मर्जी है। कोई भी किसी को किसी काम के लिए मजबूर नहीं कर सकता। यह पूरी तरह व्यक्तिगत निर्णय होता है। राम गोपाल वर्मा के इस बयान ने विवाद को एक नया नजरिया जरूर दे दिया है।
दीपिका पादुकोण के संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से बाहर होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे की वर्क शिफ्ट को लेकर बहस तेज़ हो गई है। दरअसल, दीपिका ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक शर्त रखी थी कि वह रोजाना सिर्फ 6 से 8 घंटे ही काम करेंगी, लेकिन निर्देशक संदीप वांगा इस शेड्यूल से सहमत नहीं हुए और अंततः दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया गया।
इसके बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर तृप्ति डिमरी को साइन किया गया। इस मेगा प्रोजेक्ट में सुपरस्टार प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।