ऋतिक रोशन के साथ काम करना शानदार रहा: कियारा आडवाणी
मुंबई, 13 जुलाई (वेब वार्ता)। अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 में अभिनेत्री कियारा आडवाणी सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ऋतिक के साथ काम करने के अनुभव को यादगार बताया।
कियारा ने लिखा कि ऋतिक रोशन जैसे अभिनेता के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना शानदार अनुभव रहा। कियारा ने यह भी कहा कि निर्देशक अयान मुखर्जी और निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ काम करना भी बेहद रोमांचक रहा और पूरी टीम के साथ फिल्म के एक्शन और थ्रिल को दर्शकों के सामने लाने के लिए वे बेहद उत्साहित हैं।
इस बीच ऋतिक रोशन ने भी वॉर 2 की शूटिंग पूरी होने की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की। उन्होंने एक भावुक पोस्ट में पूरी टीम का आभार जताया और कियारा की तारीफ करते हुए लिखा कि वह दुनिया को कियारा का विलेन का रोल दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
ऋतिक ने कियारा के साथ काम करने को शानदार अनुभव बताया। अभिनेता ने अपने पोस्ट में लिखा कि 149 दिनों तक चली इस शूटिंग में एक्शन, डांस, खून-पसीना और चोटों के बावजूद यह सब इसके लायक था। उन्होंने साथी अभिनेता एनटीआर जूनियर के साथ काम करने को भी सम्मानजनक बताया और निर्देशक अयान मुखर्जी की सिनेमैटिक दृष्टि की सराहना की।
ऋतिक ने यह भी लिखा कि उनके किरदार कबीर को अलविदा कहना हमेशा थोड़ा दुखद होता है और शूट खत्म होने के बाद सामान्य होने में कुछ दिन लगेंगे। उन्होंने फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि अब 14 अगस्त 2025 को वह वॉर 2 दर्शकों के सामने पेश करने की यात्रा पर हैं।
इससे पहले फिल्म से कियारा आडवाणी के लुक्स और झलकियां सामने आने के बाद दर्शकों के बीच इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया था। वॉर 2 यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी है और इसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। यह फिल्म ऋतिक और कियारा की जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ लाएगी।