"एक शाम गुरुजी के नाम" भजन संध्या का आयोजन 10 जुलाई

राजस्थान श्री वैष्णव (चार संप्रदाय) समाज दक्षिण गुजरात ट्रस्ट, सूरत द्वारा आयोजित

सूरत, राजस्थान श्री वैष्णव (चार संप्रदाय) समाज दक्षिण गुजरात ट्रस्ट, सूरत द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर “एक शाम गुरुजी के नाम” भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन समाज के वरिष्ठजनों के सान्निध्य में गुरुवार, 10 जुलाई को रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक किया जाएगा।

कार्यक्रम का स्थल सैन समाज की वाड़ी, पूणा पाटिया, गंगा होटल के पास निर्धारित किया गया है। इस भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार भावेश वैष्णव एवं नरेश वैष्णव पार्टी (सूरत) अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे।

समाज की ओर से सभी समाज बंधुओं एवं भजन प्रेमियों से सादर आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस पुण्य अवसर को सफल बनाएं।

 अध्यक्ष आनंदराज कालूदास जी वैष्णव ने सभी श्रद्धालुजनों से अनुरोध किया है कि वे इस भक्ति आयोजन में भाग लेकर गुरु चरणों में अपनी आस्था प्रकट करें और समाज की एकता को और मजबूत बनाएं।

 

Tags: Surat