सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट अल्थान-वेसू द्वारा जनसेवा की अनूठी पहल

दो माह में चौथी शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण, जनकल्याण हेतु समर्पित कदम

सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट अल्थान-वेसू द्वारा जनसेवा की अनूठी पहल

अग्रवाल समाज ट्रस्ट अल्थान-वेसू द्वारा जनसेवा के उद्देश्य से चलाए जा रहे प्रकल्प के तहत दो महीने में चौथी शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ शनिवार को 
अल्थान स्थित मेज गार्डन, श्याम मंदिर के पीछे किया गया।

प्याऊ का उद्घाटन श्रीमती सुनीता देवी खदरिया (पत्नी स्व. शिव जोरमल खदरिया) एवं श्रीमती सुनीता देवी अग्रवाल (पत्नी स्व. निर्मल परमानंद अग्रवाल) 
द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। यह जलसेवा प्रकल्प समाज के नागरिकों की प्यास बुझाने और गर्मी 
में राहत देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

इस पुण्य कार्य में विकास नीरज खदरिया परिवार एवं रौनक अग्रवाल परिवार ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम में प्रेरणास्त्रोत सुरेश पोद्दार, ट्रस्ट के 
पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं समाज के कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

Tags: Surat