सूरत में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू, गोविंदा मंडलों को वितरित हुए परमिट फॉर्म
सी. आर. पाटिल की अध्यक्षता में हुई बैठक, 16 अगस्त को होगा मटकी फोड़ महोत्सव
सूरत। जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियां सूरत में ज़ोरों पर हैं। इसी क्रम में रविवार, 06 जुलाई 2025 को सूरत शहर गोविंदा उत्सव समिति द्वारा पहली अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल की अध्यक्षता में उनके अंबानगर स्थित कार्यालय, सोशीयो सर्कल, सूरत में संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत अहमदाबाद में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट के मौन के साथ हुई। इसके बाद आगामी 16 अगस्त 2025 (शनिवार) को गोविंदा जुलूस एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम की तारीख तय की गई।
बैठक में इस वर्ष के परमिट फॉर्म वितरित किए गए, जिसमें सूरत शहर के 136 गोविंदा मंडलों में से 96 मंडलों को फॉर्म सौंपे गए। बैठक में करीब 250 गोविंदा मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे। साथ ही गोविंदा उत्सव समिति के अध्यक्ष गणेशभाई सावंत, पूर्व उपाध्यक्ष छोटूभाई पाटिल, नगरसेवक कुणालभाई सेलार सहित अनेक मंडल नेता भी उपस्थित थे।
जिन गोविंदा मंडलों ने अब तक परमिट फॉर्म नहीं लिए हैं, वे अलथान टेनेमेंट स्थित संकल्प शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में यह भी संकेत मिला कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में गोविंदा मंडलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
सूरत में हर वर्ष जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाला मटकी फोड़ उत्सव एक भव्य और सांस्कृतिक आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा भाग लेते हैं। इस बार की तैयारियां भी उसी उत्साह और उमंग के साथ की जा रही हैं।