सूरत :  विश्व सहकारिता दिवस पर साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

वराछा को-ऑप बैंक, सीएबी और SCOBA के संयुक्त प्रयास से बैंकिंग कर्मियों को साइबर खतरे से लड़ने का प्रशिक्षण

सूरत :  विश्व सहकारिता दिवस पर साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

गुजरात की अग्रणी सहकारी संस्था वराछा को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर बैंकिंग (सीएबी), भारतीय रिज़र्व बैंक और साउथ गुजरात को-ऑपरेटिव बैंक एसोसिएशन लिमिटेड (SCOBA) के सहयोग से विश्व सहकारिता दिवस के अवसर पर एक विशेष साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम “मिशन AVTU – 2025” के अंतर्गत शहरी सहकारी बैंकों के लगभग 300 अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल युग में बढ़ते साइबर खतरों से निपटने के लिए जागरूक और सशक्त बनाने हेतु आयोजित किया गया। इस अवसर पर साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ और सीएबी के महाप्रबंधक एवं उप प्राचार्य आनंद उपाध्याय तथा उनके साथी संकाय सदस्य सौगत चक्रवर्ती मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वराछा बैंक के चेयरमैन भवानभाई नवापरा ने की, वहीं प्रबंधन मंडल के अध्यक्ष कानजीभाई भालाला और महाप्रबंधक विट्ठलभाई धानानी ने सभी मेहमानों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। अतिथि वक्ताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और बैंक के निदेशक मंडल एवं SCOBA पदाधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह और पुस्तकें भेंट कीं। 

D06072025-03

वक्ता आनंद उपाध्याय और सौगत चक्रवर्ती ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइबर सुरक्षा के आधुनिक पहलुओं, डेटा सुरक्षा, बैंकिंग फ्रॉड की पहचान, फिशिंग हमलों से बचाव, डिजिटल सतर्कता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

चेयरमैन नवापरा ने अपने वक्तव्य में कहा, “सिर्फ तकनीकी संसाधनों से साइबर हमलों से नहीं लड़ा जा सकता, कर्मचारियों को भी इन खतरों को समझना और सतर्क रहना जरूरी है।” वहीं अध्यक्ष कानजीभाई भालाला ने कहा, “डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा अब एक आवश्यकता बन चुकी है, बैंक कर्मियों का अपडेट रहना और प्रशिक्षित होना समय की मांग है।

कार्यक्रम का समापन वराछा बैंक के महाप्रबंधक विट्ठलभाई धानानी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार की पहल को नियमित रूप से दोहराने की बात कही। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Tags: Surat