राकेश रोशन की फिटनेस को देख टाइगर श्रॉफ भी रह गए हैरान, किया ये मजेदार कमेंट
मुंबई, 26 मई (वेब वार्ता)। ‘उम्र महज एक नंबर है’ इन शब्दों को साबित कर दिखाया है हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिटनेस रूटीन का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को देख फैंस दावा कर रहे हैं कि वह फिटनेस के मामले में युवा एक्टर्स को भी मात दे सकते हैं। इस वीडियो पर अनुपम खेर, टाइगर श्रॉफ समेत कई सेलेब्स ने भी कमेंट्स किए।
राकेश रोशन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। 75 साल के राकेश रोशन वीडियो में जिस तरह से एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं, वह देख सभी हैरान हैं। वीडियो में उन्हें बॉक्सिंग की प्रैक्टिस, पैरों की एक्सरसाइज और हंसी-मजाक करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा, वह वेटलिफ्टिंग करते हुए और बैटल रोप्स से एक्सरसाइज करते भी नजर आए।
उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”यह हेल्दी रहने के बारे में नहीं है, यह हर दिन अपने आप को बेस्ट महसूस करने के बारे में है।”
उनके इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट्स किए।
एक्टर अनुपम खेर ने लिखा, ”हर हर महादेव!”, वहीं टाइगर श्रॉफ ने लिखा, ‘लवली सर।’ इनके अलावा, विक्की कौशल के पिता और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने लिखा, ”क्या बात… बेहद प्रेरणादायक है, राकेश जी”
इस वीडियो पर फैंस भी ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं और राकेश रोशन की मेहनत की खूब तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ”आप सच में एक प्रेरणा हैं सर।” तो अन्य ने उन्हें ‘असली सुपरहीरो’ करार दिया।
हाल ही में राकेश रोशन ने अपने बेटे और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के डायरेक्टर बनने पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, ”डुग्गू, 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था, और आज फिर 25 साल बाद, दो फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा और मैं, तुम्हें एक निर्देशक के तौर पर लॉन्च कर रहे हैं, ताकि हमारी सबसे बड़ी फिल्म ‘कृष 4’ को आगे बढ़ाया जा सके। तुम्हें इस नए रोल के लिए बहुत सफलता और आशीर्वाद।”
बता दें कि ‘कृष 4’ फिल्म में ऋतिक रोशन डायरेक्टर और अभिनेता दोनों का काम करेंगे। यह फिल्म यश राज फिल्म्स और राकेश रोशन साथ मिलकर बनाएंगे।