सूरत : श्री केसरी नंदन सेवा समिति द्वारा डिंडोली ओल्ड ऐज होम में मानव सेवा हेतु भोजन प्रसादी
130 जरूरतमंदों को समर्पित सेवा, अगली सेवा 29 जून को महाजन अनाथालय कतारगाम में
श्री केसरी नंदन सेवा समिति की ओर से मानव सेवा की तीसरी कड़ी में मई के अंतिम रविवार को डिंडोली स्थित ओल्ड ऐज होम में भोजन प्रसादी सेवा का आयोजन किया गया। इस सेवा में करीब 130 जरूरतमंदों, जिनमें बीमार, निराश्रित, बेघर और मानसिक रूप से अस्वस्थ लोग शामिल थे, सभी को सुबह का भोजन कराया गया।
सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि यह पहल मानवता के प्रति समर्पित भावना से की गई है और इसका उद्देश्य समाज के उपेक्षित वर्ग तक प्रेम व सम्मान के साथ सहायता पहुंचाना है। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि श्री केसरी नंदन सुंदरकांड मंडल द्वारा गौसेवा की जाती है, वहीं श्री केसरी नंदन सेवा समिति मानवीय सेवा को समर्पित है। दोनों संगठनों का लक्ष्य निःस्वार्थ सेवा के माध्यम से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।
सेवा समिति ने जानकारी दी कि अगली सेवा 29 जून 2025 को महाजन अनाथालय, कतारगाम में आयोजित की जाएगी। इसमें अनाथ बच्चों के लिए भोजन प्रसादी और आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। समिति ने समाज के अन्य संगठनों और व्यक्तियों से अपील की कि वे भी सेवा के इस कार्य में सहभागी बनें और जरूरतमंदों की सहायता में योगदान दें। इस पुनीत कार्य के लिए समिति की सराहना की जा रही है और इसे समाज में करुणा और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने वाला प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।