सूरत में 'महिला उद्यमिता प्रदर्शनी 2025' का आयोजन, महिला उद्यमियों को मिलेगा आत्मनिर्भरता और नेटवर्किंग का मंच
आत्मनिर्भरता और नए बाज़ार अवसरों पर रहेगा ज़ोर: चैंबर अध्यक्ष विजय मेवावाला
सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) और दक्षिण गुजरात चैंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर की संयुक्त पहल पर 'महिला उद्यमिता प्रदर्शनी 2025' का आयोजन किया जा रहा है। यह अनूठी प्रदर्शनी 24 से 26 मई 2025 तक अडाजण स्थित श्री सुरति मोढ वणिक समाज की वाडी में आयोजित की जाएगी।
चैंबर अध्यक्ष विजय मेवावाला के अनुसार, "यह प्रदर्शनी महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने, अपने ब्रांडों को प्रस्तुत करने और व्यावसायिक नेटवर्किंग का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी।"
प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह शनिवार, 24 मई को दोपहर 2:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सूरत नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त श्रीमती गायत्रीबेन जरीवाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी।
इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में 54 महिला उद्यमी विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, रेडीमेड वस्त्र, फैशन और फिटनेस उपकरण, त्वचा और स्वास्थ्य देखभाल, घरेलू सामान, ड्रेस सामग्री, फैशन सहायक उपकरण, पारंपरिक परिधान और साड़ियां, आभूषण, सजावटी सामान, डिजाइनर लाउंज और खाद्य एवं पेय पदार्थ से अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।
चैंबर द्वारा यह भी बताया गया कि प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। यह पहल न केवल महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी गुणवत्तापूर्ण घरेलू और हस्तनिर्मित उत्पादों तक सीधी पहुंच उपलब्ध कराएगी।
एसजीसीसीआई ने सूरतवासियों से अपील की है कि वे इस प्रदर्शनी में उपस्थित होकर महिला उद्यमियों के प्रयासों को प्रोत्साहन दें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनें।