गोवा में 26 मई तक भारी बारिश का अनुमान; सरकार ने लोगों से झरनों से दूर रहने की अपील की

गोवा में 26 मई तक भारी बारिश का अनुमान; सरकार ने लोगों से झरनों से दूर रहने की अपील की

पणजी, 21 मई (भाषा) गोवा में लगातार दूसरे दिन बुधवार को बारिश हुयी और मौसम विभाग ने 26 मई तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही, सरकार ने प्रसिद्ध दूधसागर झरने के पास लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और ऐसे स्थानों व उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रतिकूल मौसम के मद्देनजर हम सभी निवासियों और आगंतुकों से अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हैं।’’

उन्होंने लोगों से ‘‘झरनों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में जाने से’’ बचने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘दूधसागर झरने पर आगंतुकों का जाना प्रतिबंधित कर दिया है। कृपया अन्य झरनों में जाने से बचें, क्योंकि वे तेज बहाव और फिसलन वाले इलाकों के कारण खतरनाक हैं।’’

आईएमडी के अनुसार, गोवा में 21 मई से 26 मई के बीच बारिश होने का अनुमान है वहीं कुछ स्थानों पर ‘‘भारी से बहुत भारी’’ बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने कहा, ‘‘21 मई को गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है। 21 से 23 मई के दौरान गोवा में गरज के साथ बूंदाबांदी, आकाशीय बिजली गिरने और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने का अनुमान है।’’

 

Tags: Goa