सूरत : दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु प्रमाणपत्र शिविर का हुआ आयोजन

श्रेष्ठ कर्मयोगी दिव्यांग ट्रस्ट, होमगार्ड्स और सक्षम गुजरात प्रांत के संयुक्त प्रयास से 135 से अधिक दिव्यांगजनों को मिला लाभ

सूरत : दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु प्रमाणपत्र शिविर का हुआ आयोजन

श्रेष्ठ कर्मयोगी दिव्यांग ट्रस्ट, सूरत शहर होमगार्ड्स एवं सक्षम गुजरात प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के लिए प्रमाणपत्र और सहायतार्थ दस्तावेज़ों से संबंधित एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. प्रफुलभाई शिरोया के मार्गदर्शन और सिविल हॉस्पिटल सूरत के सहयोग से परंपरासुख गुरुकुल के प्रांगण में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जगतस्वरूप स्वामीजी और आनंद स्वामीजी की प्रेरणा एवं लायंस क्लब ऑफ सूरत ईस्ट के सहयोग से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सिविल सर्टिफिकेट, बस पास, संत सूरदास योजना के फॉर्म तथा रेलवे कंसेशन सर्टिफिकेट जैसे आवश्यक दस्तावेज़ों के कार्य पूर्ण किए गए। 

D20052025-06

कार्यक्रम में सिविल मेडिकल अधीक्षक डॉ. केतन नायक, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अमन खन्ना, डॉ. तृप्ति पाठक, फिजियोथेरेपिस्ट ब्रिजेश पटेल, जयराज डोडिया, बिनीता सुरती, नील भीसे, डॉ. नेहा मोदी, ट्रस्ट से डॉ. गुरु प्रीत कौर, सचिव भावेशभाई वाघाणी, महेश खेनी, परेशभाई भंडेरी, राजेशभाई कोयाणी, कल्पेशभाई बालधा, अशोकभाई काछड़िया, महेंद्रभाई मांगुकिया आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे।

साथ ही, सूरत शहर बी-जोन होमगार्ड्स यूनिट के हरेश मेघाणी, राजुभाई हिरपरा, एस.टी. लोनारी, पी.जे. गोस्वामी, जे.ए. देसाई ने आयोजन में सहभागिता कर दिव्यांगजनों की सहायता की। इस आयोजन से लगभग 135 से 140 दिव्यांगजनों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ, जिससे यह कार्यक्रम सामाजिक सेवा और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

Tags: Surat