प्राकृतिक नेतृत्व और सेवाभाव की मिसाल: उदयपुर संभाग से प्रिंस कटारा को मिली राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग से संभागीय अध्यक्ष की कमान

प्राकृतिक नेतृत्व और सेवाभाव की मिसाल: उदयपुर संभाग से प्रिंस कटारा को मिली राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग से संभागीय अध्यक्ष की कमान

हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जो अपने हक़ और इंसाफ़ के लिए संघर्ष करते हैं। उनकी आवाज़ को बुलंद करने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए काम करता है राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग। यह संस्था हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी होती है जिसे किसी भी तरह के भेदभाव, अन्याय या अत्याचार का सामना करना पड़ता है।

अब इसी संस्था में उदयपुर संभाग से एक युवा चेहरा सामने आया है – प्रिंस कटारा। उन्हें आयोग की ओर से संभागीय अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इस पद पर रहते हुए वे उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सलूम्बर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिलों में मानवाधिकारों की निगरानी करेंगे और ज़रूरतमंदों को मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।

प्रिंस कटारा का संबंध डूंगरपुर जिले से है। वे एक साधारण परिवार से आते हैं और कम उम्र में ही समाजसेवा की दिशा में सक्रिय हो गए थे। उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने समाज के ज़रूरतमंद लोगों की मदद की और समय के साथ जनहित के कार्यों में भी सक्रिय होते चले गए।

मानवाधिकार आयोग में सदस्य के रूप में काम करते हुए उन्होंने समाज के कई मुद्दों पर आवाज़ उठाई। चाहे वो महिला सुरक्षा हो, बच्चों की शिक्षा, पशु कल्याण या फिर ग़रीबों को न्याय दिलाना—हर मोर्चे पर उन्होंने ज़मीनी स्तर पर काम किया।

अब संभागीय अध्यक्ष बनने के बाद वे पूरे संभाग में न्याय व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी के साथ अन्याय न हो। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग की उम्मीद करते हैं और यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

प्रिंस कटारा का मानना है कि बदलाव लाने के लिए हर व्यक्ति की भागीदारी ज़रूरी है। यदि हम सब मिलकर एक-दूसरे की मदद करें, तो समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी जिलों के लोगों, कर्मचारियों और अधिकारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि एक छोटा-सा सहयोग भी किसी ज़िंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है।

यह जिम्मेदारी सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि समाज के लिए एक सेवा है—जिसे निभाने के लिए प्रिंस कटारा पूरी तरह तैयार हैं।

Tags: DWI