मिस्र के राष्ट्रपति ने अमेरिका से गाजा में तत्काल युद्धविराम कराने का किया आग्रह
काहिरा, 19 मई (वेब वार्ता)। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फत्ताह अल-सीसी ने रविवार को गाजा पट्टी में तुरंत युद्धविराम कराने का आग्रह किया और वहां मानवीय सहायता पहुँचाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। यह बयान उन्होंने एक दौरे पर आए अमेरिकी अधिकारी से मुलाकात के दौरान दिया।
काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फत्ताह अल-सीसी ने अमेरिका के वरिष्ठ सलाहकार मासाद बुलोस से मुलाकात के दौरान गाजा में तुरंत युद्धविराम की अपील की। दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व की स्थिति और क्षेत्रीय स्थिरता बहाल करने के उपायों पर चर्चा की। सीसी ने गाजा में युद्धविराम के लिए मिस्र, अमेरिका और कतर की संयुक्त मध्यस्थता प्रयासों की सराहना की और कहा कि मिस्र इस समन्वय को जारी रखेगा।
अमेरिका के सलाहकार मासाद बुलोस ने मिस्र के साथ मिलकर मध्य पूर्व में शांति बहाल करने के संयुक्त प्रयासों में अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई। यह बैठक उस समय हुई जब इजरायल और हमास के बीच शनिवार को दोहा में परोक्ष वार्ता का नया दौर शुरू हुआ।
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार को बताया कि दोहा में इजरायली वार्ता दल एक समझौते की कोशिश कर रहा है, जिससे लड़ाई खत्म हो, गाजा में बचे 58 बंधकों की रिहाई हो, हमास के लड़ाके निकाले जाएं और गाजा को निरस्त्र किया जा सके।