सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा एक और अग्रसेन शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण

सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा एक और अग्रसेन शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण

आगम ऑर्चिड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास जनसेवा के प्रकल्प का एसीपी जवेर देसाई और अग्रवाल समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में शुभारंभ

अग्रवाल समाज ट्रस्ट अल्थान-वेसू द्वारा जनसेवा हेतु एक और अग्रसेन शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ 18 मई 2025, रविवार सुबह 11 बजे किया गया। यह प्याऊ आगम ऑर्चिड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, श्रृंगार रेजिडेंसी के पास स्थापित किया गया है। इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस जवेर आर. देसाई, प्याऊ के मुख्य सहयोगी विपिन गर्ग, अमित अग्रवाल और उनके परिवार, साथ ही आगम ऑर्चिड से अशोक ढींगरा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी की दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ की गई।

इस जनसेवाभावी कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के कई प्रमुख सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें मुकेश जगेटिया, रमेश छापरिया, राधेश्याम और संजय अग्रवाल के अलावा समाज अध्यक्ष भागचंद हुड़ीलवाला, पूर्व अध्यक्ष विनोद चिड़ावावाला, संपत पोद्दार, श्रीराम चिरानिया, राजकुमार गुप्ता, विकाश मालचंदका, लक्ष्मीकांत नेनसुखा, महेंद्र अग्रवाल, राजेश धानुका, राजकुमार पोद्दार, महेंद्र रेनवाल, कमल पटवारी, महेंद्र चिरानिया, मनोज गोयल, प्रमोद चिरानिया सहित अन्य महानुभाव शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थिति समाजजनों ने इस सेवा प्रकल्प की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जनहित कार्यों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई।

Tags: Surat