सिंगापुर : विमान परिचारिका से छेड़छाड़ के मामले में भारतीय नागरिक को तीन सप्ताह की जेल की सजा
सिंगापुर, 15 मई (भाषा) पर्थ से सिंगापुर जा रहे सिंगापुर एयरलाइन्स के एक विमान में एक परिचारिका से छेड़छाड़ करने के आरोप में 20 वर्षीय भारतीय नागरिक को तीन सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि रजत नामक भारतीय ने बुधवार को पीड़िता की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से आपराधिक बल का इस्तेमाल करने के आरोप को स्वीकार कर लिया।
आरोप है कि रजत ने 28 फरवरी को सिंगापुर एयरलाइन्स (एसआईए) की उड़ान के दौरान परिचारिका को पीछे से पकड़ा और उसे शौचालय में धकेल दिया। विमान के चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उप लोक अभियोजक यूजीन लाउ ने रजत को तीन से छह सप्ताह की जेल की सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि परिचारिका को मनोवैज्ञानिक पीड़ा हुई है।
उन्होंने कहा कि रजत ने जो किया, उससे वह डरी हुई और अपमानित महसूस कर रही थी।
लाउ ने कहा कि यह गंभीर बात है कि अपराध विमान में किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘व्यावसायिक हवाई यात्रा एक उच्च दबाव वाला वातावरण है जिसमें शारीरिक निकटता शामिल होती है, और अवांछित शारीरिक संपर्क का पता लगाना कठिन होता है।’’