प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के पराक्रम की सराहना की, पाकिस्तान को ‘लक्ष्मण रेखा’ बतायी

प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के पराक्रम की सराहना की, पाकिस्तान को ‘लक्ष्मण रेखा’ बतायी

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पड़ोसी देश भारत के किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचाने में विफल रहा और अगर उसकी धरती से आतंकवाद जारी रहा तो पड़ोसी देश को नष्ट कर दिया जाएगा।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सशस्त्र बलों को दिये अपने पहले संबोधन में, मोदी ने चार दिनों तक चले अभियान में पाकिस्तान को धूल चटा देने के लिए सेना की सराहना की। इस अभियान के परिणामस्वरूप नौ आतंकी स्थल नष्ट हो गए और आठ (पाकिस्तानी) सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने 27 मिनट से अधिक के अपने संबोधन में कहा, ‘‘आपने जो किया वो अभूतपूर्व, अकल्पनीय और अद्भुत है।’’ सोमवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भी प्रधानमंत्री ने ऐसी ही बात कही थी।

लेकिन आज के इस संबोधन का महत्व बहुत ज्यादा है। यह आदमपुर एयरबेस से दिया गया जो पाकिस्तान से लगती सीमा से केवल 100 किलोमीटर की दूरी पर है।

पाकिस्तान ने एस-400 मिसाइल लॉन्चर के साथ-साथ इस वायुसेना अड्डे को भी नष्ट करने का दावा किया था। वहीं, भारत ने इन दावों को झूठा करार दिया, जिसकी पुष्टि टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी के ठीक पीछे मौजूद दिख रही एस-400 मिसाइल प्रणाली करती है।

मोदी ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर ने अब पाकिस्तान के लिए एक साफ 'लक्ष्मण रेखा' खींच दी है।’’

उन्होंने एयरबेस का दौरा किया और वायुसेना कर्मियों का अभिवादन किया जिन्होंने मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने पर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

सैनिकों के साथ बातचीत के बाद, मोदी ने एस-400 मिसाइल प्रणाली के आगे खड़े होकर वायुसेना कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने पश्चिमी वायुसेना कमान की टोपी पहन रखी थी, जिस पर त्रिशूल चिह्न बना हुआ था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जब हमारी फौजें ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ की धमकी की हवा निकाल देती हैं तो आकाश से पाताल तक, एक ही बात गूंजती है ‘भारत माता की जय’।’’

उन्होंने कहा कि जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी, ‘‘भारत माता की जय सिर्फ उद्घोष नहीं है। यह देश के हर उस सैनिक की शपथ है जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं... जब हमारी मिसाइलें निशाने पर पहुंचती हैं तो दुश्मन को सुनाई देता है - ‘भारत माता की जय’।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आपके पराक्रम की गाथाएं इतिहास में सदा के लिए दर्ज हो जाएंगी। मैं थलसेना, वायुसेना और नौसेना कर्मियों को सलाम करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वालों को यह एहसास हो गया है कि भारत पर बुरी नजर डालने का मतलब सिर्फ उनका विनाश होगा।

आदमपुर, देश का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है और यहां राफेल और मिग-29 स्क्वाड्रन हैं। इस वायुसेना अड्डे ने पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।