गुजरात में सड़़क हादसे में तीन भाइयों समेत पांच लोगों की मौत

गुजरात में सड़़क हादसे में तीन भाइयों समेत पांच लोगों की मौत

अहमदाबाद, 12 मई (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद जिले के धोलेरा कस्बे के निकट सोमवार को एक वाहन (एसयूवी) की एक कार से टक्कर हो जाने से तीन भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

धोलेरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे संधेड़ा गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘अहमदाबाद-भावनगर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गयी। एसयूवी में कुल छह लोग सवार थे, जबकि कार में दो महिलाएं सवार थीं।’’

एसयूवी वाहन में सवार लोग भावनगर से अहमदाबाद लौट रहे थे। एसयूवी सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गयी, जिनमें से तीन सगे भाई थे जबकि एक अन्य उनका चचेरा भाई था।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में कार सवार एक महिला शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

उन्होंने बताया कि घायलों को भावनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags: Ahmedabad