सूरत : मातृत्व का सम्मान: मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा ने की जरूरतमंद गर्भवती महिला की गोद भराई

मातृ दिवस पर नारी चेतना कार्यक्रम के तहत भावनात्मक और मानवीय संवेदना से परिपूर्ण आयोजन

सूरत : मातृत्व का सम्मान: मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा ने की जरूरतमंद गर्भवती महिला की गोद भराई

मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा, सूरत द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित नारी चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत एक जरूरतमंद गर्भवती महिला की गोद भराई का भावनात्मक आयोजन श्रृंगार रेजिडेंसी में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन मंच के सेवा प्रकल्पों का हिस्सा रहा, जिसका उद्देश्य मातृत्व को सम्मान देना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था।

इस पुनीत अवसर पर मंच की सदस्यों ने महिला को वस्त्र, पोषण सामग्री, बेबी केयर किट सहित अन्य उपयोगी उपहार भेंट किए। संपूर्ण कार्यक्रम में अपनत्व, करुणा और मानवीय संवेदनाओं का समावेश देखा गया, जिसने एक गहरी सामाजिक छाप छोड़ी।

इस आयोजन में संस्था की अध्यक्ष नीति बजाज, सचिव रश्मि केडिया, कोषाध्यक्ष अंजू जैन, नारी चेतना संयोजक ज्योति डालमिया, तथा सदस्य प्रियंका अग्रवाल, सोनिया गुप्ता, श्रद्धा खेतान, पूजा कोठारी, शैलजा खेतान और अन्य महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा का यह प्रयास न केवल उस महिला के जीवन में एक सुखद स्मृति बना, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और सेवा भावना के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

Tags: Surat