दस्तक दर्पण फाउंडेशन द्वारा छास व प्रसाद वितरण, दर्शनार्थियों व राहगीरों ने उठाया लाभ
"शिक्षा सवालों को जन्म देती है और सोचने की शक्ति देती है।" इसके साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्र में कार्य करना संस्था का प्रथम लक्ष्य
सूरत के अल्थान क्षेत्र स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में गर्मी को देखते हुए दस्तक दर्पण फाउंडेशन के तत्वावधान में छाछ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य का लाभ बड़ी संख्या में मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं और राहगीरों ने उठाया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक लल्लन बिंद ने बताया कि दस्तक दर्पण फाउंडेशन समय-समय पर इसी प्रकार के सेवा भावी कार्य करता रहता है। उन्होंने बताया कि कभी खिचड़ी वितरण तो कभी असहाय, गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए सहायता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
लल्लन बिंद ने बताया कि संस्था का प्रमुख उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना है। उनके अनुसार, "शिक्षा सवालों को जन्म देती है और सोचने की शक्ति देती है।" इसके साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्र में कार्य करना भी संस्था की प्राथमिकता है।
उन्होंने ने बताया कि युवा देश के भविष्य है युवाओं को ऐसे कार्यों में भाग लेना चाहिए और गरीब,असहाय समाज के लोगों को विकाश की मुख्य धारा में लाया जा सके। साथ में उन्होंने बताया कि युवाओं को समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की, ताकि वे सामाजिक स्तर पर अपनी पहचान बना सकें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।
इस फाउंडेशन के कार्यकर्ता ,संजय उपाध्याय,कल्पेश राना,अजय विश्वकर्मा,सुरेश यादव,अमरजीत निषाद,प्रेमकुमार निषाद,राजेश दुबे ,मगनलाल प्रजापति, विनोद देवरे,सहित अवधेश यादव,सुनीलसिंह,रामबाबू यादव, आदि काफी संख्या में युवा,लड़के लड़कियां मौजूद रहकर अपनी अपनी सेवा दिए।