सूरत : देशभर के व्यापारी बनेंगे आपूर्ति श्रृंखला के रक्षक
कैट ने व्यापारियों से राष्ट्रहित में संयम, अनुशासन और समर्पण के साथ सप्लाई चेन को बनाए रखने का आह्वान किया
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देशभर के व्यापारियों को संकट की इस घड़ी में आर्थिक मोर्चे के सिपाही बनने का आह्वान किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि जिस प्रकार हमारे जवान सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, उसी प्रकार व्यापारी देश की आपूर्ति श्रृंखला (Supply Chain) को सुचारु बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापारी समुदाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार और सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा है।
गुजरात कैट के चेयरमैन प्रमोद भगत ने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जिस तरह से भारतीय सेना ने साहस और पराक्रम से जवाब दिया है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज की स्थिति किसी युद्ध से कम नहीं है, और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह एकजुट होकर राष्ट्रहित में कार्य करे।
प्रमोद भगत ने यह भी आश्वासन दिया कि देश में खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। बाजारों में सभी जरूरी वस्तुएं उपलब्ध हैं और सरकार के पास भी पर्याप्त भंडार मौजूद है। उन्होंने जनता से अपील की कि कोई भी नागरिक घबराकर अनावश्यक रूप से वस्तुओं का भंडारण न करे। उन्होंने कहा कि जैसे कोविड-19 महामारी के दौरान व्यापारियों ने घर-घर आवश्यक वस्तुएं पहुंचाईं, वैसे ही आवश्यकता पड़ने पर अब भी वही सेवा भावना दिखाई देगी।
कैट के नेताओं ने व्यापारियों से अपील की कि देशभक्ति केवल भावना नहीं, बल्कि अनुशासन,धैर्य और संयम से भी प्रकट होती है। उन्होंने कहा, देश के 9 करोड़ से अधिक व्यापारी इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने को तैयार हैं, ताकि देश की आर्थिक गति किसी भी परिस्थिति में बाधित न हो।