सूरत : मॉकड्रिल को लेकर कपड़ा व्यापारियों का बड़ा फैसला, आज शाम 5:30 बजे बाद रहेगा मार्केट बंद

"राष्ट्र सुरक्षा में भागीदारी हेतु फोस्टा ने लिया निर्णय, पूर्ण ब्लैकआउट में व्यापारी भी बनेंगे सहभागी" : फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम

सूरत : मॉकड्रिल को लेकर कपड़ा व्यापारियों का बड़ा फैसला, आज शाम 5:30 बजे बाद रहेगा मार्केट बंद

सूरत : देशसेवा कोई बड़ा मंच मांगती हो ऐसा ज़रूरी नहीं, छोटे-छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने पेश किया है। बुधवार 07 मई 2025 को केंद्र सरकार द्वारा घोषित मॉकड्रिल और पूर्ण ब्लैकआउट के समर्थन में फोस्टा (Federation of Surat Textile Traders Association) कार्यालय में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज शाम 5:30 बजे के बाद सभी टेक्सटाइल मार्केट बंद रखे जाएंगे।

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने आज शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक मॉकड्रिल की घोषणा की है, जिसमें 7:30 से 8:00 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट रखा गया है। इस दौरान सभी नागरिकों और संस्थानों से बिजली बंद रखने और बाहर की सभी लाइट्स बुझा देने की अपील की गई है।

कैलाश हाकिम  ने कहा, "हमारे व्यापारियों का यह कर्तव्य बनता है कि राष्ट्रहित में हर प्रयास में कदम से कदम मिलाकर चलें। व्यापार तो रोज होता है, पर देश की सुरक्षा में एकजुट होना – यह अवसर बार-बार नहीं आता।"

फोस्टा ने यह भी आग्रह किया है कि मार्केटों के पदाधिकारी लाउडस्पीकर और नोटिस बोर्ड के ज़रिए यह संदेश हर दुकानदार तक पहुँचाएं ताकि कोई भी जानकारी से वंचित न रह जाए। सभी व्यापारियों से अपील की गई है कि वे समय पर अपने प्रतिष्ठान बंद करें और मॉकड्रिल व ब्लैकआउट को सफल बनाने में सहयोग करें।

"कहावत है – एकता में बल है, और जब पूरा सूरत व्यापार समुदाय एकजुट होता है, तो उसका असर दूर-दूर तक दिखता है," यह बात बैठक में विशेष रूप से उभरकर सामने आई।