वडोदरा : पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद और दानापुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09407 की बुकिंग 02 मई 2025 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते अहमदाबाद और दानापुर के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है। ट्रेन संख्या 09407/09408 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (14 ट्रिप) चलाई जाएगा।
ट्रेन संख्या 09407 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 6 मई 2025 से 17 जून 2025 तक प्रति मंगलवार अहमदाबाद से प्रात: 09:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09408 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 7 मई 2025 से 18 जून 2025 तक प्रति बुधवार दानापुर से 22:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 06:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेन संख्या 09407 की बुकिंग 02 मई 2025 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।