पर्याप्त बर्फबारी नहीं होने के कारण गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीतकालीन खेल स्थगित

पर्याप्त बर्फबारी नहीं होने के कारण गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीतकालीन खेल स्थगित

गुलमर्ग, 17 फरवरी (भाषा)पांचवें खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का शनिवार से यहां शुरू होने वाला दूसरा सत्र क्षेत्र में पर्याप्त बर्फबारी नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया गया ।

इसकी नयी तारीखों का ऐलान मौसम में सुधार होने पर किया जायेगा ।

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का जम्मू कश्मीर चरण स्थगित कर दिया गया है ।’’

गुलमर्ग में अल्पाइन स्कीइंग, नोर्डिक स्कीइंग, स्की पर्वतारोहण और स्नोबोर्डिंग स्पर्धायें होनी थी ।

पहला चरण लेह में 23 से 27 जनवरी के बीच खेला गया जिसमें आइस हॉकी और आइस स्केटिंग स्पर्धायें हुई थी ।