राजस्थान के सिरोही में ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत

राजस्थान के सिरोही में ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत

जयपुर, 12 फरवरी (भाषा) राजस्थान के सिरोही जिले में बुधवार को सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी।

स्वरूपगंज थाने के सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह हादसा बुधवार को उदयपुर-पालनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोडराला गांव के पास हुआ जब भारी मशीनरी ले जा रहे ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। अचानक झटके के कारण मशीनरी ट्रक के केबिन को तोड़ते हुए ऑटो पर गिर गई।

सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि इस हादसे में ट्रक चालक, खलासी और ऑटो में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ऑटो में सवार एक अन्य महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि ट्रक सिरोही से आबू रोड जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। ऑटो में सवार आठ घायलों को उपचार के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।