रिलायंस पावर ने नीरज पारख को सीईओ नियुक्त किया

रिलायंस पावर ने नीरज पारख को सीईओ नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) रिलायंस पावर ने नीरज पारख को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रिलायंस पावर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उनकी नियुक्ति सोमवार से प्रभावी है और यह तीन साल की अवधि के लिए होगी।

कंपनी ने कहा कि पारख की कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्ति सदस्यों के अनुमोदन के अधीन है।

पारख ने जून, 2004 में रिलायंस समूह से जुड़कर रिलायंस इन्फ्रा की केंद्रीय तकनीकी सेवा टीम में अतिरिक्त प्रबंधक के रूप में कार्य करना शुरू किया था।

 

 

Tags: