गडकरी गोवा में देश के पहले घुमावदार केबल आधारित पुल का उद्घाटन करेंगे
पणजी, 20 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को गोवा में देश के पहले घुमावदार केबल सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे। गोवा सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गडकरी 2500 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राजमार्ग विस्तार परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘‘केबल आधारित यह पुल साडा को वरुणपुरी और गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ता है। यह भारत में अपनी तरह का पहला ऐसा ढांचा है, जिसकी वक्रता त्रिज्या 180 डिग्री (अर्ध चंद्रमा के आकार का) है।’’
अधिकारी ने बताया कि जिन चार परियोजनाओं का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री शिलान्यास करेंगे, उनमें पोंडा से भोमा खंड (एनएच-748), जुआरी से मडगांव बाईपास (एनएच-66), नवेलिम से कुनकोलिम खंड (एनएच-66) और बेंडोरडेम से कर्नाटक सीमा (एनएच-66) शामिल हैं, जिनकी लागत 1376.12 करोड़ रुपये है।