भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का प्रमुख स्तंभ है सिंगापुर: राष्ट्रपति मुर्मू
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को कहा कि सिंगापुर भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का एक प्रमुख स्तंभ है और बढ़ती द्विपक्षीय साझेदारी से दोनों देशों के लोगों को काफी लाभ होगा।
राष्ट्रपति भवन में सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-सिंगापुर सहयोग ने हाल के वर्षों में और गति पकड़ी है।
उन्होंने षणमुगरत्नम के सम्मान में एक भोज का आयोजन भी किया।
मुर्मू ने कहा कि सिंगापुर भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और "हिंद-प्रशांत के हमारे दृष्टिकोण" का एक प्रमुख स्तंभ है।
राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "लोकतांत्रिक मूल्यों में हमारा साझा विश्वास भी हमें एक-दूसरे से जोड़ता है।"