साल 2030 तक 700 होटल का पोर्टफोलियो हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में: आईएचसीएल

साल 2030 तक 700 होटल का पोर्टफोलियो हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में: आईएचसीएल

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) टाटा समूह समर्थित इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी ‘एक्सेलरेट 2030’ रणनीति के तहत 2030 तक 700 होटल का पोर्टफोलियो हासिल करने के लिए ‘पूरी तरह तैयार’ है।

देश की सबसे बड़ी होटल कंपनी के पोर्टफोलियो में फिलहाल 360 होटल हैं, जिनमें 237 परिचालन में हैं और 123 होटल पाइपलाइन में हैं।

कंपनी ने कहा, “आईएचसीएल अपनी रणनीति ‘एक्सेलरेट 2030’ के तहत 700 होटल पोर्टफोलियो के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।”

आईएचसीएल ने कहा कि उसने ‘2024 में 85 अनुबंध और 40 उद्घाटन’ किए हैं।

आईएचसीएल की कार्यकारी उपाध्यक्ष (रियल एस्टेट एवं विकास) सुमा वेंकटेश ने कहा, “कंपनी की एक्सेलरेट रणनीति के तहत प्रतिष्ठित ताज ब्रांड 2024 में 19 अनुबंधों के साथ वृद्धि में सबसे आगे बना हुआ है। यह भारत में महानगरों, तीर्थ स्थानों, अवकाश स्थलों, प्रादेशिक राजधानियों के साथ-साथ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनुबंधों के साथ विलासिता के अनुभवों की बढ़ती समृद्धि और मांग को दर्शाता है।”