सूरत : वराछा बैंक को बैंकिंग फ्रंटियर्स द्वारा एक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया
विधायक जयेशभाई रादडिया ने पुरस्कार स्वीकार किया
गुजरात के अग्रणी बैंकों में से एक वराछा को-ऑप बैंक लिमिटेड सूरत को बड़े यूसीबी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निवेश पहल पुरस्कार से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। बैंकिंग फ्रंटियर्स द्वारा 19 अक्टूबर, 2024, शनिवार को, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एक होटल में आयोजित "नेशनल को-ऑप. बैंक समिट और फ्रंटियर्स को-ऑप बैंक पुरस्कार'' समारोह में भारत के शहरी सहकारी बैंकों को विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड एनायत किया गया।
इस समारोह में गुजरात राज्य के विधायक जयेशभाई रादडिया, आरबीआई के अधिकारियों एवं देश भर के 582 सहकारी बैंकों के पदाधिकारियों सहित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में वराछा बैंक के महाप्रबंधक विट्ठलभाई धानाणी और सहायक महाप्रबंधक परेशभाई केलावाला उपस्थित थे। विधायक जयेशभाई रादडिया ने पुरस्कार स्वीकार किया।
इस राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में बैंकिंग और वित्त उद्योगों के विशेषज्ञों के साथ विभिन्न विषयों पर पैनल चर्चा आयोजित की गई। बैंक के महाप्रबंधक विट्ठलभाई धानाणी द्वारा पैनल चर्चा में सहकारिता के लिए विजन ऑफ विजनरीज फॉर को-आपरेटिव बैक्स पर चर्चा की। इसके साथ ही एजीएम परेशभाई केलावाला ने साइबर सिक्यूरिटी इन को-ऑप बैंकिंग पैनल में चर्चा की।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार बैंक के अध्यक्ष भवानभाई नवापरा द्वारा वराछा बैंक परिवार के सभी सदस्यों को समर्पित किया गया। इसके साथ ही आगे कहा गया कि दिवाली के त्योहारी उत्साह के बीच वराछा बैंक परिवार के सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ गया है। राष्ट्रीय स्तर पर हांसिल सिद्धि बैंक परिवार के लिए अत्यंत सम्माननीय सिद्धि है। यह उपलब्धि सभी सदस्यों की लगन एवं मेहनत का परिणाम है। अंत में सभी निदेशक मंडल, प्रबंधन मंडल के सदस्यों, समस्त स्टाफ एवं सदस्यों एवं अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया गया।