जम्मू-कश्मीर : विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान, दोपहर 1 बजे तक 41.17 प्रतिशत मतदान दर्ज
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा
By Bhatu Patil
On
श्रीनगर, 18 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में भारी तेजी आई है। जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर दोपहर 1 बजे तक 41.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पाेल ने दी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार दोपहर एक बजे तक जम्मू-कश्मीर में 41.17 प्रतिशत मतदान हुआ। अनंतनाग में 37.90 फीसदी, डोडा में 50.81 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 56.86 प्रतिशत, कुलगाम में 39.91 प्रतिशत, पुलवामा में 29.84 प्रतिशत, रामबन में 49.68 प्रतिशत और शोपियां में 38.72 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Tags: Jammu and Kashmir