सूरत : एडवोकेट प्रीति जोषी ने दुबई में कन्स्युलेट जनरल ऑफ इन्डिया के साथ शुभेच्छा मुलाकात की
टेक्सटाईल और डायमंड उद्योग और एनआरआई परिवारों को लेकर कानुनी जानकारी का हुआ आदानप्रदान
By Bhatu Patil
On
सूरत। धी सधर्न गुजरात चैम्बर ऑफ कोमर्स (एसजीसीसीआई) के एनआरजी कमेटी के कॉ. चेअरमेन और इंटरनेशनल काउन्सील ऑफ ज्युरीस्ट के सदस्य एडवोकेट प्रीति जिग्नेश जोषी ने 29-07-2024 को सूबह 11 बजे कोन्स्युलेट जनरल ऑफ इन्डिया दुबई में डेप्युटी काउन्सील जनरल यतीनभाई पटेल के साथ शुभेच्छा मुलाकात की।
जिसमें टेक्सटाईल और डायमंड उद्योग के मार्गदर्शन के साथ एनआरआई परिवार को होनेवाली कानूनी पेंच संबंधित कानुनी सलाह पर बहुत सरल स्पष्ट जानकारी प्रदान की। इस मिटिंग में सूरत से एडवोकेट वर्षा पंचाल, मनिषा शाह और शारदाबेन विशेष रुप से उपस्थित रहे।
इस मिटिंग का पहले से आयोजन धी सधर्न गुजरात चैंबर ऑफ कोमर्स (एसजीसीसीआई) के अध्यक्ष विजयभाई मेवावाला द्वारा किया गया था।
Tags: Surat