तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव में लगभग 32.33 लाख बच्चे लेंगे स्कूलों में दाखिला

राज्य भर में 21वें शाला प्रवेशोत्सव-कन्या केळवणी महोत्सव का शुभारंभ

तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव में लगभग 32.33 लाख बच्चे लेंगे स्कूलों में दाखिला

मुख्यमंत्री 27 जून को छोटा उदयपुर और 28 को सुरेन्द्रनगर जिले में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे

गांधीनगर, 25 जून (हि.स.)। गुजरात में कन्या केळवणी महोत्सव (कन्या शिक्षा महोत्सव) के माध्यम से बेटियों की पढ़ाई को प्रोत्साहन देने और प्राथमिक शिक्षा को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में पिछले दो दशकों से शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में इस महोत्सव की 21वीं शृंखला बुधवार, 26 जून से शुक्रवार, 28 जून के दौरान आयोजित की जाएगी। ‘उत्सव... आनंदमय शिक्षा का’ थीम के साथ आयोजित होने वाले इस शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार, 26 जून को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल वनवासी जिले डांग के सीमावर्ती गांव बिलिआंबा के स्कूल में बच्चों का स्कूल नामांकन कराएंगे।

मुख्यमंत्री बिलिआंबा प्राथमिक स्कूल में 24 बच्चों को कक्षा-1 में, 21 बच्चों को बाल वाटिका में और 7 बच्चों को आंगनवाड़ी में प्रवेश दिलाएंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन 27 जून को मुख्मयंत्री छोटा उदेपुर तहसील में और अंतिम दिन 28 जून को सुरेन्द्रनगर जिले की थान तहसील में शाला प्रवेशोत्सव में शामिल होंगे। राज्य में दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित गांवों तक शिक्षा की ज्योति प्रज्वलित करने वाले इस शिक्षा सेवा यज्ञ में विधानसभा अध्यक्ष सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारियों सहित वर्ग-1 के कुल 367 उच्च अधिकारी विभिन्न स्थानों पर उपस्थित रहकर बच्चों का स्कूल प्रवेश कराएंगे।

इसके अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी बनासकांठा जिले में, वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई वलसाड जिले में, स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल मेहसाणा जिले में, कृषि एवं ग्राम विकास मंत्री राघवजीभाई पटेल राजकोट जिले में, उद्योग तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बलवंतसिंह राजपूत पाटण जिले के सिद्धपुर और सरस्वती तथा बनासकांठा जिले के पालनपुर में, जल संसाधन और जलापूर्ति मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया भावनगर जिले में, पर्यटन मंत्री श्री मूळुभाई बेरा जामनगर जिले में, आदिजाति मंत्री कुबेरभाई डिंडोर महीसागर जिले में तथा महिला और बाल कल्याण मंत्री भानूबेन बाबरिया नर्मदा जिले में आयोजित होने वाले शाला प्रवेशोत्सव में सहभागी होंगी।

वहीं, गृह एवं खेल राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी सूरत में, सहकारिता एवं लघु उद्योग राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा खेड़ा जिले में, मत्स्योद्योग एवं पशुपालन राज्य मंत्री परषोत्तमभाई सोलंकी भावनगर जिले में, पंचायत और कृषि राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़ दाहोद जिले में, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल सूरत और नवसारी में, शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुलभाई पानसेरिया जूनागढ़ में और आदिजाति विकास राज्य मंत्री कुंवरजीभाई हळपति तापी जिले में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, गुजरात विधानसभा के मुख्य सचेतकगण बालकृष्ण खंडेराव शुक्ल वडोदरा में, जगदीश मकवाणा सुरेन्द्रनगर में, कौशिकभाई वेकरिया अमरेली में, रमणभाई सोलंकी आणंद में और विजयभाई पेटल डांग में बच्चों का स्कूल प्रवेश कराएंगे।

राज्य भर में इस तीन दिवसीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान कुल 32.33 लाख बच्चों का स्कूल नामांकन किया जाएगा। इसके अंतर्गत बाल वाटिका में प्रवेश के पात्र 11.73 लाख, कक्षा-1 में प्रवेश के पात्र 3.62 लाख, कक्षा-8 से 9 में प्रवेश के पात्र 10.35 लाख और कक्षा-10 से 11 में प्रवेश के पात्र 6.61 लाख विद्यार्थियों का स्कूल में दाखिला किया जाएगा।