केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आएंगे गुजरात

इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आएंगे गुजरात

अहमदाबाद, 20 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार शुक्रवार को गुजरात आएंगे। वे दोपहर बाद सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इससे पूर्व वे नाडाबेट में आयोजित राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी सहभाग करेंगे।

नरेन्द्र मोदी सरकार में दूसरी बार केन्द्रीय मंत्री बने अमित शाह शुक्रवार को अहमदाबाद आएंगे। दिन के 3.30 बजे वे अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन संचालित 30 प्राथमिक स्कूलों के स्मार्ट स्कूल में रूपांतरित कार्यक्रम अंतर्गत वस्त्रापुर के सरकारी वसाहत स्थित स्मार्ट स्कूल का मुआयना करेंगे। इसके बाद दिन के 3.45 बजे वे नाराणपुरा गाम स्थित स्मार्ट स्कूल (अनुपम शाला) का लोकार्पण करेंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार गुजरात में इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम बनासकांठा के सीमावर्ती गांव और सीमा दर्शन के लिए प्रसिद्ध नडाबेट में होगा। राज्य सरकार के खेल-कूद, युवा और सांस्कृतिक प्रवृत्तियों के विभाग, गुजरात राज्य योग वोर्ड और बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) की ओर से इसका आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे। आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी समेत अन्य गण्यमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे।

Tags: Ahmedabad