सूरत: अवैध गैस री-फिलिंग घोटाला फिर सामने आया, दो दुकानदारों से 36 बोतलें जब्त

लोगों की जान खतरे में डालकर हो रही थी अवैध गतिविधि, कापोद्रा पुलिस ने की कार्रवाई

सूरत: अवैध गैस री-फिलिंग घोटाला फिर सामने आया, दो दुकानदारों से 36 बोतलें जब्त

राजकोट में हुए अग्निकांड के बाद फायर ब्रिगेड अलर्ट हो गई है। वहीं, सूरत में अवैध गैस री-फिलिंग का धंधा बेखौफ जारी है। बड़े पैमाने पर गैस सिलेंडर का भंडारण और गैरकानूनी तरीके से गैस रिफिलिंग की घटना सामने आई है।

कापोद्रा पुलिस ने मोहनबाग गैस सर्विस दुकान पर छापेमारी कर 36 छोटी-बड़ी गैस बोतलें, वजन कांटा और गैस रिफिलिंग पाइप जब्त किए हैं। दुकानदारों पर गैरकानूनी तरीके से गैस रिफिलिंग कर लोगों की जान जोखिम में डालने का आरोप है।

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर दो टीमों का गठन कर दुकानों पर छापा मारा गया। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि गैरकानूनी गैस रिफिलिंग से हादसे का खतरा बना रहता है। प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

पुलिस का कहना है

कापोद्रा पुलिस का कहना है कि अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।यह घटना गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।

Tags: Surat