सूरत : अजमेरा ट्रेंड्स ने जीता "इंडियाज़ बेस्ट एथनिक वियर फ्रैंचाइज़ी चेन" अवार्ड

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने यह अवार्ड अजमेरा फैशन के फाउंडर एंड सीईओ अजय अजमेरा को दिया

सूरत : अजमेरा ट्रेंड्स ने जीता

विमेंस एंड किड्स अपैरल्स रिटेल फ्रेंचाइजी चेन - 'अजमेरा ट्रेंड्स' को "इंडियाज़ बेस्ट एथनिक वियर फ्रैंचाइज़ी चेन" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान मुंबई में हुए भारत के सबसे प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट अवार्ड इवेंट, "ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024" में दिया गया। 

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीमती शिल्पा शेट्टी जी ने यह अवार्ड अजमेरा ट्रेंड्स की पैरेंट कम्पनी अजमेरा फैशन के फाउंडर एंड सीईओ श्री अजय अजमेरा जी को दिया। इस इवेंट में कॉर्पोरेट जगत की कई दिग्गज हस्तियाँ मौजूद रहीं साथ ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के कई चमचमाते सितारों ने भी शिरकत की।

इस अवसर पर श्री अजय अजमेरा ने कहा, "यह अवार्ड हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। यह हमारी टीम और फ्रेंचाइजी ओनर्स की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हमने रिकॉर्ड समय में 100 फ्रेंचाइजी स्टोर्स का माइलस्टोन पार किया है और हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक हम पूरे भारत में 400 फ्रेंचाइजी स्टोर्स के साथ करोड़ों ग्राहकों को उचित दाम पर बेहतरीन क्वालिटी और डिजाईन के कपड़े उपलब्ध करा सकेंगे।"

अजमेरा ट्रेंड्स 2023 में अजय अजमेरा जी द्वारा शुरू की गई एक रिटेल फ्रेंचाइजी चेन है। यह चेन महिलाओं और बच्चों के लिए पारंपरिक और आधुनिक परिधानों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। बाज़ार में अब तक कोई  बड़ा ब्रांड ख़ास साड़ियों की फ्रेंचाइजी लेकर नहीं उतरा था, ऐसे में अजमेरा ट्रेंड्स ने न सिर्फ इस रिक्त स्थान को भरा है बल्कि इस क्षेत्र में बड़ी कामयाबी भी प्राप्त की है। 

अजमेरा ट्रेंड्स की सफलता का मुख्य कारण इसकी उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद, किफायती दाम और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा है। यह पुरस्कार अजमेरा ट्रेंड्स की प्रतिबद्धता और भारतीय फैशन उद्योग में योगदान को दर्शाता है।

Tags: Surat PNN