धमकी के बाद अहमदाबाद में विमान की आपात लैंडिंग

आकासा एयरलाइन्स की उड़ान को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

धमकी के बाद अहमदाबाद में विमान की आपात लैंडिंग

अहमदाबाद, 3 जून (हि.स.)। दिल्ली से मुंबई जा रही अकासा एयरलाइन्स की उड़ान (क्यूपी 1719) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चालक दल ने अहमदाबाद हवाईअड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग की। विमान में 187 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे। अहमदाबाद में विमान की सघन तालाशी की गई।

सोमवार सुबह 8.40 बजे दिल्ली से अकासा एयरलाइन्स का विमान उड़ान भरकर मुंबई की ओर रवाना हुआ था। एयरलाइन्स के प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली से मुंबई के लिए टेकऑफ के बाद फ्लाइट में सुरक्षा अलर्ट मिला था। इसके बाद सुबह 10.30 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर इसकी आपात लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग से पहले विमान ने आकाश में एक चक्कर काटा। इस दौरान एटीसी से सिग्नल मिलने पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को नीचे उतारने के बाद विमान की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल की गई। बाद में जब किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो विमान को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया।

Tags: Ahmedabad