वडोदरा : फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खातों से रुपये निकालने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज

डभोई बीओबी के तीन ग्राहकों के खातों से 11.33 लाख रुपये निकाल लिए

वडोदरा : फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खातों से रुपये निकालने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज

 वडोदरा जिले के डभोई नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के तीन खाता धारकों के खातों से 11.33 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने की खबर मिली है। इसलिए खाताधारकों के चार फर्जी हस्ताक्षरकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

  मिली जानकारी के मुताबिक डभोई झरोला वगा में रहने वाले 62 वर्षीय अतुल नवनीत गांधी बिजनेस करते हैं। उन्होंने डभोई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनका डभोई बैंक ऑफ बड़ौदा में आदर्श निकेतन संगीत विद्यालय के नाम से खाता है। इसी तरह रमणिकलाल रतिलाल शाह, गीताबेन रमणिकभाई शाह, शर्मिष्ठाबेन कृष्णलाल शाह सहित 3 लोग जिनके पास अपना खाता था। गांधीनगर के सिलिकोटा विस्टा में रहने वाले संदीपकुमार एवं एसके एंटरप्राइजेज के मालिक तथा करणकुमार दीपकभाई भट्ट एवं केतु एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने किसी प्रकार से तीन खाताधारकों के चेक प्राप्त कर लिया थे। खाताधारकों की जानकारी के बिना, उन्होंने उनके जाली हस्ताक्षर कर उनमें गलत रकम लिखकर तीनों खातों से सितंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 तक टुकड़े-टुकड़े में 11,35,000 रुपये निकालकर धोखाधड़ी की। घटना के संदर्भ में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। आगे की जांच पुलिस कर रही है। 

Tags: Vadodara