सूरत  :  आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत सहित सभी व्यापारी एवं संगठन लामबंद

 एक साल के ऊपर का पेमेंट ना देने पर व्यापारी पर लगेगा प्रतिबंध, होगी कानूनी कारवाई

सूरत  :  आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत सहित सभी व्यापारी एवं संगठन लामबंद

 आढतिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत द्वारा 6 महीने के दौरान कपड़े बाजार में काफी सुधार किए गए। नए-नए कठोर फैसलों और बदलाव से कपड़ा बाजार में नई पहचान बना रहा है। 

कपड़ा बाजार में भुगतान की सबसे बड़ी समस्या है। जिसको देखते हुए आढतिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के अध्यक्ष प्रहलाद कुमार अग्रवाल ने पूरे कपड़ा बाजार को अपने निर्णय से व्यापार में भुगतान समस्या को काफी सुधार किया है। 6 महीना में 8 करोड रुपए से अधिक सूरत कपड़ा बाजार की रिकवरी की है। आने वाले समय में 1 साल के ऊपर का जिन व्यापारियों का पेमेंट बाकी है उन पर अब सूरत व अन्य मंडियों से भी  प्रतिबंध लगेगा। इसकी अपील सभी संगठनों से की है। इसके साथ ही अब नाम बदलकर व्यापार करने वालों पर कार्रवाई होगी। 

पिछले सप्ताह कई व्यापारियों पर भुगतान न देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ऐसे में एक व्यापारी के खिलाफ संगठन द्वारा बकाया वसूली के लिये कड़ा रुख अपनाया गया तो उसने संगठन के अध्यक्ष के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की धमकी दी। ऐसे सभी मामलों को संस्था की तरफ से एडवोकेट यूसुफ पठान और अन्य वक़ील देख रहे हैं।

सूरत के सभी व्यापारियों ने प्रहलाद अग्रवाल से आग्रह किया कि इस व्यापारी को सूरत से कपड़ा खरीदने पर प्रतिबंध कर दिया जाए। व्यापारियों के इस पेशकश के बाद आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत सहित सभी व्यापारी एवं संगठन लामबंद होकर ऐसे व्यापारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाकर उचित कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई है। 

Tags: Surat