सूरत : वीर नर्मद के कुलाधिपति डॉ. किशोर सिंह चावड़ा का कार्यकाल समाप्त

3 साल पूरे होने पर नए चांसलर की नियुक्ति तक इंचार्ज कुलपति बने रहेंगे डॉ. किशोर सिंह चावड़ा

सूरत : वीर नर्मद के कुलाधिपति डॉ. किशोर सिंह चावड़ा का कार्यकाल समाप्त

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. किशोर सिंह चावड़ा का मंगलवार को 3 साल का कार्यकाल पूरा हुआ। वर्तमान में लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लागु होने के कारण नए चांसलर की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में, डॉ. चावड़ा 1 मई से इंचार्ज कुलपति के रूप में कार्यभार संभाले रहेंगे।

कुछ महत्वपूर्ण फैसले 

डॉ. चावड़ा के कार्यकाल में कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए हाईटेक यूनिवर्सिटी बनाना, सबसे ज्यादा अनुदान प्राप्त करना, रिजल्ट अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में पहले घोषित करना, फर्जी अध्ययन केंद्रों पर कार्रवाई करना आदि शामिल हैं।

अब आगे क्या?

1 मई के बाद नए चांसलर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। नए कुलपति के चुनाव को लेकर कई नामों की चर्चा भी हो रही है। यह देखना बाकी है कि अगला कुलपति कौन होगा और वह विश्वविद्यालय को किस दिशा में ले जाएगा।

Tags: Surat