गुजरात : लोको पायलट की सजगता से बच गई सिंह की जान!

गुजरात : लोको पायलट की सजगता से बच गई सिंह की जान!

गुजरात के जूनागढ़ जिले के राजूला-पीपावाव रेलवे ट्रेक पर लोको पायलट की सजगता के कारण एक सिंह की जान बच गई।

रिपोर्ट के अनुसार मामला कुछ यूं है कि राजूला-पीपावाव रेलवे ट्रेक से बिती रात एक सिंह टहलता हुआ गुजर रहा था। उसी समय वहां से एक मालगाड़ी गुजरने वाली थी। गाड़ी के लोको पायलट ने जब ट्रेक पर जंगली जानवर को देखा तो उसने तुरंत सजगता दिखाते हुए गाड़ी की इमरजंसी ब्रेक लगा दी। गाड़ी सिंह से कुछ दूरी पर रूक गई। सिंह ट्रेक से सकुशल गुजर गया और उसकी जान गच गई। 

लोको पायलट ने बाद में राजूला स्टेशन मास्टर से बात की और उनकी मंजूरी के बाद लगभग 10 मिनट मालगाड़ी रोक कर रखी और फिर आगे बढ़ाई। बता दें कि राजूला-पीपावाव रेलवे ट्रेक पर बिते दिनों इसी प्रकार एक सिंह की मौत हो गई थी। उस वक्त हाईकोर्ट की ओर से रेल और वन विभाग को विशेष ताकीद रखने की सूचना दी गई थी। इसी के भाग स्वरुप इस ट्रेक पर रेल गाड़ियों के चालक हमेशा जंगली जानवरों की उपस्थिति को लेकर सतर्क रहने लगे हैं। 

Tags: Junagadh