राजकोट में 16 अप्रैल को जनसभा के बाद केन्द्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला भरेंगे पर्चा
हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली लेकर वे पर्चा दाखिल करने जाएंगे
राजकोट, 8 अप्रैल (हि.स.)। क्षत्रिय समाज के साथ विवाद के बीच केन्द्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला अपनी चुनावी तैयारियों जुटे हुए हैं। आगामी 16 अप्रैल को वे राजकोट बहुमाली में पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पूर्व वे बड़ी जनसभा भी संबोधित करेंगे। हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली लेकर वे पर्चा दाखिल करने जाएंगे।
राजकोट में भाजपा कॉरपोरेटर केतन पटेल ने बताया कि 16 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे राजकोट के बहुमाली भवन चौक पर जनसभा का आयोजन किया जाएगा। भाजपा की ओर से इस दिन विजय विश्वास सम्मेलन किया जाएगा। सभा के बाद रैली की शक्ल में कार्यकर्ता केन्द्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला के साथ नामांकन दाखिल कराने जाएंगे।
दूसरी ओर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने बयान जारी कर कहा है कि रूपाला का विरोध यथावत रहेगा। अहमदाबाद स्थित राजपूत भवन में क्षत्रिय नेता और राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने कहा कि भाजपा को रूपाला की टिकट काटने की मांग पूरी करनी चाहिए।