सूरत :  दो मंजिला बिल्डिंग में फंसे दंपती को अग्निशमन विभाग ने सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा

सूरत भागल में ग्राउंड प्लस की बिल्डिंग का स्लैब टूटा, बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला गया

सूरत :  दो मंजिला बिल्डिंग में फंसे दंपती को अग्निशमन विभाग ने सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा

सूरत के भागल इलाके में एक घर की छत का हिस्सा गिर गया।  इसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचा और बुजुर्ग दंपत्ति को बचाया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

एक ग्राउंड प्लस दो मंजिला घर नवापुरा करवा रोड, भागल, सूरत पर स्थित है। इस घर में परिवार के पांच सदस्य रहते थे। जिसमें आज पहली मंजिल की छत का हिस्सा अचानक ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया। जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद परिवार के तीन सदस्य सुरक्षित घर से बाहर निकल आए। जबकि पहली मंजिल पर रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति फंस गए।

फायर ऑफिसर राजेंद्र राजपूत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की टीम ने सीढ़ी की मदद से 92 वर्षीय और 88 वर्षीय बुजुर्ग को सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला। वृद्ध होने के कारण बड़ी सावधानी से उन्हो सुरक्षित बचाकर नीचे लाया गया।सौभाग्य से, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

 

Tags: Surat