ऐसे 10 मिनट में फूड डिलीवरी करेगा जोमैटो

ऐसे 10 मिनट में फूड डिलीवरी करेगा जोमैटो

ऑनलाइन फूड डिलिवरी एप जोमैटो के स्थापक दिपिंदर गोयल ने 10 मिनट में फूड डिलीवर करने की एक नई योजना का ऐलान करते हुये अपने विभिन्न हितधारकों से सोशल मीडिया के जरिये आश्वासन दिया था। सोशल मीडिया पर विभिन्न स्लाइड्स के जरिये उन्होंने 10 मिनट में भेजे जाने वाले इस भोजन की गुणवत्ता और मॉडल के सफल होने के सवाल पर लोगों को उत्तर दिया था। 
अपने एक ट्विटर थ्रेड पर गोयल ने बताया कि उनकी यह 10 मिनट फूड डिलिवरी वाली योजना मात्र कुछ ही तरह के फूड आइटम्स और कुछ ही लोकेशन के लिए प्राप्त होगी। हालांकि यह योजना ग्राहकों के आसपास के परिष्करण स्टेशन नेटवर्क पर भी निर्भर करेगा। फिलहाल जोमैटो द्वारा अपने फिनिशिंग स्टेशन पर पूर्वानुमान के आधार पर 20-30 व्यंजन रखेगा। 
जोमैटो का दावा है कि 10 मिनट के मॉडल का पालन करने पर चीजों के दाम भी कम हो जाएँगे। इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट अप्रैल से गुरुग्राम में चार स्टेशनों के साथ शुरू किया जाएगा। जोमैटो ने आशा है कि वह अपने 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डिलिवरी करने वाले डिलिवरी पार्टनर के जरिये ग्राहकों तक 3 से 6 मिनट में ही खाना पहुंचा पाएंगे।

Tags: Feature