15-18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण की गाइडलाइंस जारी

प्रधानमंत्री द्वारा तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू किए जाने की घोषणा के बाद आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टीकाकरण गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। बच्चों के अलावा मंत्रालय द्वारा हेल्थ केर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और अन्य बीमारियों से ग्रसित 60 सालसे अधिक उम्र के नागरिकों के प्री-कॉशन डोज़ के लिए भी गाइडलाइंस जारी की है।
नई गाइडलाइंस के अनुसार, हेल्थ केर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स जिन्हें कोरोना की दोनों डोज़ मिल चुकी है। उनके दूसरे डोज़ के 9 महीने बाद प्री-कॉशन डोज़ दिया जा सकेगा। इसके अलावा अन्य गाइडलाइंस निम्नानुसार है।
  • 3 जनवरी से 15 से 18 साल के आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। हालांकि उनके लिए एक मात्र "Covaxin" का विकल्प ही होगा।
  • सभी स्वास्थ्य व अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष के नागरिक अपने मौजूदा कोविन अकाउंट के माध्यम से प्री-कॉशन डोज़ के लिए टीकाकरण का उपयोग करने में सक्षम होंगे।
  • प्री-कॉशन डोज़ के लिए ऐसे लाभार्थियों की पात्रता कोविन सिस्टम में दर्ज दूसरी खुराक की तारीख पर आधारित होगी।
  • कोविन सिस्टम ऐसे लाभार्थियों को खुराक के योग्य होने पर एहतियाती डोज लेने के लिए एसएमएस भेजेगा।
  • रजिस्ट्रेशन और अपॉइन्ट्मेन्ट सेवाओं को ऑनलाइन और ऑनसाइट दोनों तरीकों से एक्सेस किया जा सकता है।
  • 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोग CoWIN पर पंजीकरण कर सकेंगे। दुनिया के अन्य देशों में, वे सभी जिनका जन्म वर्ष 2007 या उससे पहले है, वे रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य होंगे।
  • लाभार्थी कोविन पर मौजूदा अकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन स्व-पंजीकरण कर सकते हैं या एक युनिक मोबाइल नंबर के माध्यम से एक नया खाता बनाकर भी पंजीकरण कर सकते हैं, यह सुविधा वर्तमान में सभी पात्र नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
  • अपॉइन्ट्मेन्ट ऑनलाइन या ऑनसाइट (वॉक-इन) बुक किया जा सकता है।
  • ऐसे लाभार्थियों के लिए, टीकाकरण का विकल्प केवल कोवैक्सिन के लिए उपलब्ध होगा। 
Tags: India