गुजरात के आठ महनगरों में रात्री कर्फ़्यू की अवधि बढ़ाई गई, जानें कब तक तक रहेगा जारी

गुजरात के आठ महनगरों में रात्री कर्फ़्यू की अवधि बढ़ाई गई, जानें कब तक तक रहेगा जारी

त्योहारी सीजन को देखते हुये सरकार ने लिया नाइट कर्फ़्यू को और भी अधिक बढ़ाने का निर्णय, सरकार की कोर कमिटी की मीटिंग में लिया गया फैसला

राज्य में गुजरात कोरोना मामलों की दूसरी लहर मानो खत्म हो गई है। राज्य में कोरोना के नए मामलों की दैनिक संख्या 30 से ऊपर नहीं जा रही है। हालांकि इस स्थिति में भी सरकार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। राज्य के गृह विभाग द्वारा आज कोरोना कर्फ्यू के समय सीमा की समीक्षा की गई और उसे और भी अधिक समय के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके पहले 17 अगस्त को सुबह छह बजे खत्म होने वाले कर्फ्यू को अब 28 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
गृह विभाग की घोषणा के अनुसार, राज्य में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई है और राज्य के 8 महानगरों - अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़, गांधीनगर में रात का कर्फ्यू 28 अगस्त तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इस रात्रि कर्फ्यू की समय-सीमा रात के 11.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक रखी गई है। एक तरफ राज्य में कोरोना वायरस के मामले नियंत्रण में हैं तो दूसरी तरफ त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है। अगले दो सप्ताह में राज्य में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार मनाए जाने वाले है। हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी पर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा। लेकिन लोगों के इकट्ठा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। 
जन्माष्टमी और रक्षाबंधन की छुट्टियों के दौरान, लोगों के घूमने-फिरने के लिए भी घूमने की संभावना है। ऐसे में सरकार इस स्थिति में कोई भी लापरवाही  नहीं रखना चाहती है। उल्लेखनीय है कि एम्स समेत देश के विशेषज्ञ अगस्त के आखिर में तीसरी लहर आने की आशंका जता रहे हैं। ऐसे में सरकार भी किसी तरह के अधिक जोखिम मोल नहीं लेना चाहती।