टेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंचे रविंद्र जाडेजा

टेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंचे रविंद्र जाडेजा

बैट्समेनों की रैंकिंग में कोहली चौथे स्थान पर, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत संयुक्त रूप से छट्ठे स्थान पर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा भारत और न्युजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के आखिरी दिन के पहले ही टेस्ट रैंकिंग की घोषणा की गई। जिसमें भारत के हरफनमौला क्रिकेटर रविंद्र जाडेजा ने ऑलराउंडर की लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया है। रैंकिंग में पहले स्थान पर रहे जेसन होल्डर को पीछे छोडकर जड्डु ने यह स्थान हासिल किया। 
साउथ आफ्रिका के साथ हुई सीरीज के दौरान जेसन होल्डर का प्रदर्शन काफी खराब रहा, जिसके कारण उन्होंने अपना नंबर 1 का स्थान गंवा दिया था। फिलहाल जाडेजा के 386 रेटिंग पॉइंट है और वह जेसन होल्डर को पिछले छोडकर पहले स्थान पर बिराजमान है। इन सबके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टॉक्स तीसरे स्थान पर और भारतीय स्पिनर आर आश्विन चौथे स्थान पर है। पांचवे स्थान पर बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकीब अल हसन है। 
इसके अलावा बैटिंग लिस्ट में भी तीन भारतीय खिलाड़ियों ने अपना स्थान बनाया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथे स्थान पर है जबकि रोहित शर्मा और विकेटकीपर बैट्समेन ऋषभ पंत छट्ठे स्थान पर है। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैट्समेन स्टीव स्मिथ फिलहाल पहले नंबर पर है।