भारत के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर रघुनाथ रामचंद्र चंदोरकर का 100 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर रघुनाथ रामचंद्र चंदोरकर का 100 साल की उम्र में हुआ निधन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक भी लगाया था चांदोलकर ने

भारत के सबसे वृद्ध दिग्गज क्रिकेटर रामचंद्र चंदोरकर का 100 साल की उम्र में निधन हुआ है। पिंपरी चिंचवाड म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर तथा रामचंद्र के पौत्र हार्दिकर के बताए अनुसार शुक्रवार को रामचंद्र ने अपने अंतिम श्वास लिए थे। अपने दादा के बारे में बात करते हुये हार्दिकर ने बताया कि उनके दादा सबसे दयालु और अच्छे व्यक्ति थे। वह एक प्रेरणा के समान थे। 
राइट हेंड बैट्समेन रामचंद्र ने महाराष्ट्र और मुंबई के लिए 6 रणजी ट्रॉफी मैच खेली थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक लगाने वाले रामचंद्र तीसरे भारतीय खिलाड़ी थे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के पास जो आंकड़े मौजूद है उसके अनुसार रामचंद्र का जन्म साल 1922 में हुआ था, पर आंकड़ाशास्त्री प्रकाश दहतोंडे के अनुसार उनकी जन्मतारीख  21 नवंबर 1920 थी।
Tags: Mumbai